भोपाल में हालात ज्यादा खराब, 6 गुना बढ़े संक्रमित; श्मशान घाटों पर एक दिन में 118 शवों का हुआ अन्तिम संस्कार

By: Pinki Sat, 17 Apr 2021 11:37:58

भोपाल में हालात ज्यादा खराब, 6 गुना बढ़े संक्रमित; श्मशान घाटों पर एक दिन में 118 शवों का हुआ अन्तिम संस्कार

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन इंदौर के मुकाबले ज्यादा मरीज सामने आए। 24 घंटे के अंदर 1,669 नए केस आए और 6 लोगों की मौत हुई। हालांकि श्मशान घाटों पर 118 शव पहुंचे थे, जिनका कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना की दूसरी लहर से भोपाल में हालात ज्यादा खराब हैं। सरकारी आंकड़ों में सिंतबर की तुलना में यहां मौतें कम दर्ज हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार पहली लहर की तुलना में 6 गुना ज्यादा है। सितंबर के 15 दिनों में भोपाल में 2,788 संक्रमित मिले थे, लेकिन अप्रैल में अब तक 14,413 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

इंदौर में और बढ़ सकता है लॉकडाउन

इंदौर में कोरोना की स्थिति जस की तस बनी हुई है। यहां 24 घंटे में 1,656 नए केस आए, जबकि 7 लोगों की जान गई। एक्टिव केस 10 हजार से ज्यादा हैं। यहां अब तक कुल 87 हजार 625 संक्रमित मिल चुके हैं और 1,040 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा हुई है। कमेटी के सदस्यों के मुताबिक जनता की तरफ से लॉकडाउन बढ़ाने का फीडबैक आया है। अभी लॉकडाउन 19 अप्रैल तक है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना संकट के कारण कुंभ मेले को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए: पीएम मोदी

# बढ़ता कोरोना संक्रमण, रेल यात्रा पर फिर लगने लगा ब्रेक, रद्द हुई ये 10 पैसेंजर ट्रेन

# कोरोना 2.0 जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से होगा खत्म

# महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक साथ जलीं 23 चिताएं, लाशें इतनी कि गड़बड़ा गई श्मशान गृह की व्यवस्था

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com