प्रचंड गर्मी से मशीनें हुई प्रभावित, ऊर्जा निगम अफसरों ने ट्रांसफार्मरों पर लगाए कूलर व गीली बोरियाँ

By: Rajesh Bhagtani Fri, 31 May 2024 1:12:03

प्रचंड गर्मी से मशीनें हुई प्रभावित, ऊर्जा निगम अफसरों ने ट्रांसफार्मरों पर लगाए कूलर व गीली बोरियाँ

ऋषिकेश। उत्तराखंड के मैदानी शहर गर्मी से तप रहे हैं। ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, रुद्रपुर आदि मैदानी शहरों में तापमान 43 के पार पहुंच गया है। तपती गर्मी से न सिर्फ इंसान बल्कि मशीनें भी प्रभावित हो रहीं हैं। भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर लोढ न पड़े इसलिए ऊर्जा निगम अफसरों ने ट्रांसफार्मरों पर कूलर लगाए हैं।

साथ ही ट्रांसफार्मर के पास गीली बोरियां भी लगाई गई हैं, जिस पर लगातार पानी की बौछार से ट्रांसफार्मर के पैनलों को ठंडा रखने की कोशिशें की जा रही है। भीषण गरमी में बिजली सप्लाई सुचारु रखने के लिए ऊर्जा निगम भी जद्दोजहद कर रहा है।

निगम के ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत आठ स्टेशनों में कहीं भी सप्लाई ट्रांसफार्मर गर्मी में न फूकें, इसके लिए उन्हें ठंडा रखने को कूलर लगाए गए हैं। हर सब स्टेशन में स्थापित पांच एमवीए से अधिक के दो-दो सप्लाई ट्रांसफार्मर पर कुल 32 कूलर निगम ने लगाए हैं।

नगर निगम कैंपस में स्थापित ऊर्जा निगम के करीब सप्लाई ट्रांसफार्मर पर भी कूलर चलते दिखे। यहां सिर्फ कूलर ही नहीं, निगम कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर पैनल के नजदीक गीली बोरियां भी लगाई, जिससे ट्रांसफार्मर को पैनल को ठंड रखने के लिए बोरियों पर पानी की बौछार होती नजर आई।

अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि गर्मी लगातार बढ़ रही है, जिससे ट्रांसफार्मरों पर कोई असर न हो, इसके लिए यह कवायद की गई है। बारिश होने के बाद कूलरों को हटा लिया जाएगा। फिलहाल 32 कूलर निगम ने सभी सब स्टेशनों के ट्रांसफार्मरों पर लगाए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com