झटका!! महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में भी हुई बढ़ोतरी; जानें नए रेट
By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 Mar 2022 08:30:46
पांच राज्यों के चुनाव के बाद रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.47 प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00, कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 949.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले यह 899.50 रुपये थी। 5 किलो वाला LPG सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा। आपको बता दे, इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे।
इन शहरों में इतने बढ़े रेट
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये से बढ़कर 976 रुपये हो गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कीमत बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। इससे पहले यहां कीमत 938 रुपये थी। पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है।
मायानगरी मुंबई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का रेट 899.5 से बढ़कर 949.5 रुपये हो गया है। दूसरी ओर, चेन्नई में 14.2 किलोग्राम के LPG Cylinder का रेट 915.5 रुपये से बढ़कर 965.5 रुपये हो गया है।