जयपुर: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया लिवर किडनी, एम्बुलेंस ने 16 मिनट में पूरे किए 18 Km

By: Rajesh Bhagtani Sat, 16 Sept 2023 6:41:50

जयपुर: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया लिवर किडनी, एम्बुलेंस ने 16 मिनट में पूरे किए 18 Km

जयपुर। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार दोपहर लिवर-किडनी पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। SMS हॉस्पिटल से महात्मा गांधी हॉस्पिटल की 18 KM की दूरी को 16 मिनट में एम्बुलेंस ने तय कर ऑर्गन्स को पहुंचाया। एम्बुलेंस को पुलिस अधिकारियों ने एस्कोर्ट कर रिसिपिएंट तक पहुंचाया गया।

DCP (ट्रैफिक) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर त्वरित स्पीड से डोनर के ऑर्गन्स को रिसिपिएन्टस् तक पहुंचाने का टास्क मिला। ट्रैफिक पुलिस की ओर से धनवंतरी आउटडोर SMS हॉस्पिटल से महात्मा गांधी हॉस्पिटल सीतापुरा तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। दोपहर 12:39 पर डोनर के ऑर्गन्स (लिवर एवं किडनी) को लेकर एम्बुलेंस को SMS हॉस्पिटल से रवाना किया गया।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर से दोपहर 12:55 बजे महात्मा गांधी हॉस्पिटल सीतापुरा पहुंचाया गया। 18 KM की दूर को महज 16 मिनट में तय कर ऑर्गन्स पहुंचाए गए। जिससे रिसिपिएन्टस् को तुरंत उपचार मिल सका।

ग्रीन कॉरिडोर में CI संजीव चौहान व कैलाश चन्द और इंटरसेप्टर-12 प्रभारी ASI भंवरलाल ने एम्बुलेंस को एस्कोर्ट/पायलट किया। ग्रीन कॉरिडोर में ट्रैफिक कंट्रोल रूम और रूट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com