नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर बड़ा हादसा हुआ है। भीड़ के चलते सफोकेशन की स्थिति बन गई, जिससे कई लोग बेहोश हो गए। दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने भगदड़ होने से इनकार किया है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज जाने के लिए रात 8 बजे अचानक भारी संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंचने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
प्रयागराज की दो ट्रेनें लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ और बढ़ गई। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और जल्द ही और स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की योजना है।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस समय महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को शाम आठ बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। 13 जनवरी के बाद से अब तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।