जम्मू-कश्मीर में राजस्थान का जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का ट्रक, खराब मौसम बना हादसे की वजह

By: Sandeep Gupta Sun, 05 Jan 2025 08:37:24

जम्मू-कश्मीर में राजस्थान का जवान शहीद, खाई में गिरा सेना का ट्रक, खराब मौसम बना हादसे की वजह

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए। शहीदों में एक जवान राजस्थान के बहरोड़ के रिवाली गांव के रहने वाले नितीश कुमार (29) भी शामिल हैं। सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, हादसा खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण हुआ। ट्रक श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में तैनात 13 आरआर बटालियन से संबंधित था। शहीद लांस नायक नितीश कुमार ने 2018 में भारतीय सेना जॉइन की थी और वे अपनी ईमानदार सेवा के लिए जाने जाते थे।

रिवाली गांव में नितीश कुमार की शहादत की खबर पहुंचते ही शोक का माहौल छा गया। सरपंच राजकुमार यादव उर्फ टिंकू ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह रविवार को श्रीनगर से दिल्ली पहुंचेगी और वहां से बाय रोड उनके पैतृक गांव लाई जाएगी। गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नितीश अपने पीछे दो साल का बेटा और परिवार छोड़ गए हैं। उनकी शहादत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना के जवानों की शहादत से गहरा दुख हुआ है। देश उनकी सेवा और समर्पण के लिए हमेशा आभारी रहेगा।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com