कोटा: छात्रों के बाद अब सामने आया एक फैकल्टी के आत्महत्या करने का मामला

By: Rajesh Bhagtani Fri, 10 Jan 2025 12:35:43

कोटा: छात्रों के बाद अब सामने आया एक फैकल्टी के आत्महत्या करने का मामला

कोटा। राजस्थान की शिक्षा नगरी में अपनी एक अलग पहचान बना चुका कोटा आज विद्यार्थियों के लगातार आत्महत्या के प्रकरणों से फिर से चर्चाओं में आ गया है। बीते 48 घंटों में दो विद्यार्थियों की मौत के समाचार मिले थे और अब एक समाचार और मिला है जिसमें कहा जा रहा है कि एक कोचिंग संस्थान के फैकल्टी मेंबर ने आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवक अपने घर पर ही था तब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।

मृतक हाड़ौती के काबीना मंत्री के गनमैन का बेटा है. मृतक कोटा के जवाहर नगर इलाके में तलवंडी में अकेला ही रहता था। बताया जा रहा है कि कोटा पर युवक एक कोचिंग संस्थान में फैकल्टी के रूप में कार्यरत था। गन मैन मूल रूप से भरतपुर निवासी हैं और वर्तमान में अवकाश पर चल रहे हैं। वे भरतपुर ही थे। पुत्र की सूचना मिलने के बाद ही वे कोटा पहुँचे हैं। इस मामले में कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि आत्महत्या के क्या कारण रहे हैं उनके संबंध में पड़ताल की जा रही है।

जवाहर नगर थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि गुरुवार देर रात 9:30 बजे फोन के जरिए थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी को सूचना मिली थी, जिसमें मृतक शख्स अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा है। इस सूचना के बाद थाना अधिकारी चौधरी तलवंडी के ए सेक्टर स्थित मकान पर पहुंचे थे, जहां पर युवक बेहोशी की हालत में मिला था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com