Netflix की वेब सीरीज 'Money Heist' से प्रेरणा लेकर बनाया किडनैपिंग गैंग, ऐसे फूटा भांडा

By: Pinki Wed, 16 Feb 2022 3:15:27

Netflix की वेब सीरीज 'Money Heist' से प्रेरणा लेकर बनाया किडनैपिंग गैंग, ऐसे फूटा भांडा

हैदराबाद से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया। यहां का एक शख्स नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मनी हाइस्ट से प्रेरणा लेकर खुद का अपहरण गिरोह चलाने लगा। इस किडनैपिंग गैंग में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। हैदराबाद पुलिस ने किडनैपिंग गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह लोगों का अपहरण कर उनके परिजनों से फिरौती मांगने का काम करता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अट्टापुर का रहने वाला पेशे से ड्राइवर जी सुरेश (27), मेहदीपटनम में प्राइवेट जॉब करने वाले एम रोहित (18), जगदीश (25), के कुणाल (19) शामिल हैं। जी सुरेश इस किडनैपिंग गैंग का मुखिया था।

hyderabad,crime news,kidnapping gang,netflix,money heist

हैदराबाद वेस्ट जोन के डीसीपी डी जोएल डेविस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिस तरह वेब सीरीज का मुख्य पात्र अपराध करने के लिए लोगों की भर्ती करता है। आरोपी सुरेश ने भी कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ा, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोगों का अपहरण करते और उनके परिवार वालों को डरा धमकाकर फिरौती मांगते।

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक बीती 6 फरवरी को एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि उसका छोटा बेटा लापता है। उसे रिहा करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने फिरौती मांगी है। पुलिस ने मिहला की शिकायत का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। पुलिस ने अपहरण गिरोह के सरगना मुख्य सुरेश को दबोच लिया।

ऐसे देते थे किडनेपिंग को अंजाम

पुलिस के मुताबिक सुरेश अपने जान पहचान वालों का ही किडनैप करवाता था। वह गिरोह की महिलाओं से परिचितों को सोशल मैसेजिंग ऐप पर वॉयस मैसेज और टेक्स्ट मैसेज भिजवाता, जिससे उनकी दोस्ती हो जाए। जब महिलाएं लोगों का विश्वास हासिल कर लेतीं तो उन्हें किसी तय स्थान पर बुलाया जाता। फिर किडनैप कर परिजनों से फिरौती मांगी जाती। पुलिस ने कहा कि गैंग में शामिल महिलाओं को सुरेश बहला-फुसलाकर फंसाता था, इसलिए वे कभी शिकायत नहीं करती थीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com