खडूर साहिब से चुनाव लड़ेगा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल, चुनाव आयोग ने स्वीकार किया नॉमिनेशन

By: Shilpa Wed, 15 May 2024 4:02:01

खडूर साहिब से चुनाव लड़ेगा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल, चुनाव आयोग ने स्वीकार किया नॉमिनेशन

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब डे का प्रमुख अमृतपाल सिंह का नॉमिनेशन चुनाव आयोग (EC) ने बुधवार को स्वीकार कर लिया है। इस समय अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। वह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। पंजाब में एक जून को आखिरी यानी कि सातवें चरण में मतदान होने हैं।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) समेत कई गंभीर आरोप हैं। उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और सुरक्षा चिंताओं के चलते असम की जेल में बंद किया। पंजाब पुलिस से कई दिनों तक बचने के बाद उसे पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा जिले से अरेस्ट किया गया था।

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह ने अपने वकील के माध्यम से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक सिविल रिट याचिका दायर कर पैरोल की मांग की थी। उसके वकील, राजविंदर सिंह बैंस ने कहा था कि जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारियों का सहयोग महत्वपूर्ण है क्योंकि अमृतपाल जेल से चुनाव लड़ रहा है।

इसलिए, हमने किसी भी बाधा को रोकने के लिए यह याचिका दायर की। हमने उसके लिए पैरोल की मांग की है ताकि सभी औपचारिकताएं आसानी से पूरी की जा सकें। उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मुझे पता चला है कि अधीक्षक ने जेल में अमृतपाल से नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करवाए हैं।"


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com