केरल: CAA लागू होने के विरोध में विपक्ष ने निकाला मशाल जुलूस

By: Rajesh Bhagtani Sat, 16 Mar 2024 3:40:44

केरल: CAA लागू होने के विरोध में विपक्ष ने निकाला मशाल जुलूस

कन्नूर (केरल)। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) नियमों के कार्यान्वयन के विरोध में शुक्रवार को केरल के कन्नूर जिले में एक मशाल जुलूस निकाला गया। केंद्र द्वारा कुछ दिन पहले सीएए नियमों को अधिसूचित किए जाने के बाद से राज्य में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।

मार्च का नेतृत्व कन्नूर के सांसद और केरल कांग्रेस प्रमुख के सुधाकरन, कासरगोड के कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन और पलक्कड़ के कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल ने किया। कन्नूर कैल्टेक्स से शुरू होकर मार्च कन्नूर शहर में समाप्त हुआ।

सत्तारूढ़ सीपीएम और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने अपने युवा संगठनों के साथ सीएए कार्यान्वयन के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन और रात्रि मार्च आयोजित किए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी दोहराया है कि सीएए किसी भी हालत में केरल में लागू नहीं किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ हाल ही में पॉडकास्ट के दौरान अमित शाह ने कहा कि राज्य सीएए को रोक नहीं सकते, क्योंकि नागरिकता देने का अधिकार केवल केंद्र के पास है। शाह ने कहा, "हमारे संविधान का अनुच्छेद 11 संसद को नागरिकता के संबंध में नियम बनाने की सभी शक्तियां देता है।"

उन्होंने कहा, "यह केंद्र का विषय है, राज्य का नहीं। मुझे लगता है कि चुनाव के बाद हर कोई सहयोग करेगा। वे तुष्टीकरण की राजनीति के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com