लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक में बन सकते हैं कांग्रेस के तीन डिप्टी सीएम

By: Rajesh Bhagtani Sun, 17 Sept 2023 7:21:03

लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक में बन सकते हैं कांग्रेस के तीन डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। कर्नाटक में प्रचंड बहुमत के साथ जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर कई मौकों पर विवाद देखने को मिला है। अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि राज्य में तीन डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। अभी तक वोकलिंगा समाज से आने वाले डीके शिवकुमार को ही सिर्फ डिप्टी सीएम का पद दिया गया है, लेकिन दो और बनाने पर अब बात होने लगी है।

असल में कुछ दिन पहले राज्य सरकार में मंत्री के एन रज्जना ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तीन डिप्टी सीएम होने चाहिए। उन्होंने ये जरूर बोला था कि ये उनका निजी विचार और अंतिम फैसला हाई कमान को लेकर चाहिए। वैसे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अभी इस पर भी कुछ बोलना ठीक नहीं समझा है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि ये फैसला उनका नहीं है, हाईकमान को ये सब देखना होता है।


लिंगायत और वीरशैव जाति को मिल सकता है मौका

सिद्धारमैया ने ये भी कहा कि उन्हें पहले सिर्फ एक डिप्टी सीएम के लिए बोला गया था। ऐसे में वर्तमान में एक डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है। अब अगर दो और डिप्टी सीएम चाहिए तो ये फैसला हाईकमान को ही लेना होगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस वोकलिंगा के साथ-साथ लिंगायत और Veerashaiva जाति से भी डिप्टी सीएम बना सकती है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरण साधने पर फोकस दिया जा रहा है।

वैसे इस समय कई ऐसे नेता हैं जो डिप्टी सीएम बनने के सपने देख रहे हैं। जिस समय सीएम का ऐलान होना था, जी परमेश्वरा भी रेस में बताए जा रहे थे। ऐसे में अब जब तीन डिप्टी सीएम की बात हुई है, वे इस आइडिया से सहमत नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव को देखते हुए सभी जातियों को विश्वास में लेना भी जरूरी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com