कर्नाटक: बेंगलुरू में बिजली का खंभा गिरने से दो महिलाओं की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
By: Shikha Tue, 18 Mar 2025 1:35:06
कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। दरअसल, यहां बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन के तहत सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक बिजली का खंभा गिरने से ये दुर्घटना हुई। खंभे के गिरने से दोनों महिलाएं दब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना सोमवार की शाम करीब 4 बजे की है। जेसीबी ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
दरअसल, एक जेसीबी मशीन सड़क निर्माण के दौरान गलती से बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके कारण खंभा गिर गया। इस दौरान दो महिलाएं सड़क के किनारे चल रही थीं और खंभा अचानक उनपर गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमति और सोनी के रूप में हुई है, और दोनों की उम्र 35 साल थी। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।