
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 31,198 नए मामले मिले हैं। 71,092 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को कोरोना के 38,083 नए मामले मिले और 49 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। फिलहाल यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2.88 लाख है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 20.91% है।
राज्य के हेल्थ मिनिस्टर के. सुधाकर ने शुक्रवार को बताया कि 67.5% कोविड पॉजिटिव सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट(Omicron Variant) की पुष्टि हुई है। वहीं, डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) की मौजूदगी 26% देखी गई। दूसरी लहर के दौरान राज्य में 90.7% केस डेल्टा वैरिएंट के थे।
शुक्रवार को मिले 26,533 नए मामले
उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को 26,533 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 28,156 लोग बीमारी से ठीक हो हुए हैं और 48 लोगों की जान गई है। इससे पहले गुरुवार को 28,515 नए मामले मिले थे और 53 लोगों की मौत हुई थी। अब तक राज्य में कुल 32.79 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 30.29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 37,460 लोगों की मौत हुई है। यहां एक्टिव केस 2,11,863 और पॉजिटिविटी रेट 18.25% है।














