कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम
By: Rajesh Bhagtani Tue, 25 June 2024 3:19:15
बेंगलुरु। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने सरकारी स्वामित्व वाले नंदिनी दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा, इसने पैकेट में दूध की मात्रा भी बढ़ा दी है। फेडरेशन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रत्येक पैकेट में 50 मिली लीटर अतिरिक्त दूध होगा।
कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने मंगलवार को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दरों में संशोधन के महासंघ के फैसले की जानकारी दी।
नवीनतम संशोधन के साथ, कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत अब 44 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 42 रुपये प्रति लीटर थी।
हाल ही में की गई बढ़ोतरी एक साल से भी कम समय में दूसरी है। इससे पहले जुलाई 2023 में केएमएफ ने नंदिनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।