कर्नाटक: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश शेट्टर, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिलाई सदस्यता

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Apr 2023 09:57:05

कर्नाटक: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश शेट्टर, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिलाई सदस्यता

कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी बीजेपी को को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए। सोमवार सुबह बेंगलुरु स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर शेट्टर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया के साथ बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।

शेट्टर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कही ये बात

कांग्रेस में शामिल होने को लेकर शेट्टर ने कहा, ‘कल मैंने बीजेपी छोड़ दी थी और आज मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। कई लोग हैरान हैं कि एक मुख्य विपक्षी नेता, पूर्व सीएम और पार्टी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी ने मुझे सारे पद दिए और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘वरिष्ठ नेता होने के नाते मैंने सोचा था कि मुझे टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है, तो मैं चौंक गया। किसी ने मुझसे बात नहीं की, न ही मुझे मनाने की कोशिश की, आश्वासन भी नहीं दिया कि मुझे क्या पद मिलेगा?’

वहीं शेट्टर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘जगदीश शेट्टर की ओर से कोई मांग नहीं की गई है, हम कुछ भी नहीं दे रहे हैं। उन्हें (जगदीश शेट्टर) पार्टी के सिद्धांतों और नेतृत्व से सहमत होना होगा। हम देश को एकजुट रखना चाहते हैं और केवल कांग्रेस ही ऐसा कर सकती है।’

कांग्रेस ने किया शेट्टर से ये वादा

वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शेट्टर की ओर से कोई बड़ी मांग नहीं है। कांग्रेस ने बस शेट्टर को हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने का आश्वासन दिया है। पार्टी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें वह पूरा सम्मान दिया जाएगा जिसके वह हकदार हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com