कर्नाटक में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज दी गई है। बीते दिन यानी सोमवार को कोरोना के 1,606 नए मरीज मिले वहीं, 1,937 ठीक हुए और 31 मरीजों की मौत भी हुई है। ANI न्यूज एजेंसी द्वारा जारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक कर्नाटक में मरने वालों की संख्या 36,405 हो गई है। कर्नाटक में अब तक 28,36,678 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। कर्नाटक में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 23,057 है।
Karnataka reports 1,606 new #COVID19 cases, 1,937 recoveries and 31 deaths
— ANI (@ANI) July 26, 2021
Active cases: 23,057
Total recoveries: 28,36,678
Death toll: 36,405 pic.twitter.com/JRMbYZ2Im3
राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 28,96,163 लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रतिदिन की सकारात्मकता दर के अनुसार आज की पॉजिटिविटी रेट 1.40% रही। राज्य में सबसे ज्यादा केस राजधानी बेंगलूरु अर्बन में मिले हैं। यहां कोरोना के 467 मामले सामने आए हैं।