कर्नाटक में कोरोना से हुई मौतें उड़ा रही होश, बिना गंभीर बीमारी के 30 फीसदी की गई जान

By: Pinki Fri, 30 Apr 2021 9:37:31

कर्नाटक में कोरोना से हुई मौतें उड़ा रही होश, बिना गंभीर बीमारी के 30 फीसदी की गई जान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बेंगलुरु से बेहद ही चौकाने वाली बात सामने आई है। यहां, कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है उनमे 30% लोगों को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। राज्य सरकार द्वारा संकलित किए गए कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 50 कोरोना संक्रमित (जिन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं थी) बेंगलुरु और अन्य जिलों में प्रतिदिन वायरस संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को कर्नाटक में 270 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के मामले दर्ज किए गए, जिनमें 92 लोगों ने टेस्टिंग के समय किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं की थी और इनमें से 38 लोगों की उम्र 50 साल से नीचे की थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के चलते मौत के शिकार में लोगों में से कुछ तो ऐसे थे, जिनकी तबीयत खराब होने के कुछ ही घंटों के भीतर मौत हो गई। महामारी विशेषज्ञ और कोविड टेक्निकल एडवायजरी कमिटी के सदस्य डॉक्टर गिरिधर आर बाबू इस बारे में कहते हैं, 'देश की आबादी पर अचिन्हित बीमारियों का बोझ है, खासतौर पर युवा आबादी पर। हमने कुछ समय पहले एक अध्ययन किया था और पाया था बेंगलुरु के आईटी प्रोफेशनल्स में हाई ब्लड प्रेशर और हाइपर टेंशन की समस्या बहुत ज्यादा है, जिनके बारे में वे खुद भी अंजान थे। इसके अलावा जिन लोगों का इम्युन सिस्टम मजबूत नहीं होता है या वायरस संक्रमण के प्रति उनका शरीर कमजोर पड़ता है, वे वायरस के ज्यादा शिकार हो रहे हैं।'

वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर वी रवि ने कहा कि संक्रमण के लक्षण बदल गए हैं। लोगों को बिना समय गंवाए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। बुखार, खांसी और बदनदर्द के अलावा नए लक्षणों में पेट दर्द, बेहोशी और लूज मोशन के लक्षण दिख रहे हैं। कोविड एडवायजरी कमिटी के चेयरपर्सन डॉक्टर एमके सुदर्शन ने कहा कि युवा आबादी कोविड व्यवहार के प्रति लापरवाह नजर आ रही है।

युवा आबादी अपने फिटनेस को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट है। हालांकि ये वायरस युवा लोगों को शिकार बनाने के लिए नहीं जाना जाता है। लेकिन, ज्यादातर मामलों में देरी (व्यक्तिगत और व्यवस्थागत) के चलते असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उम्र के चलते युवा लोगों को कोई इम्युनिटी नहीं मिलने वाली है। इन लोगों को उतना ही सतर्क रहना है जितना बुजुर्गों को रहना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com