करगिल विजय दिवस 2021: खराब मौसम के चलते द्रास नहीं जाएंगे राष्ट्रपति, बारामुला युद्ध स्मारक से शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

By: Pinki Mon, 26 July 2021 10:46:46

करगिल विजय दिवस 2021: खराब मौसम के चलते द्रास नहीं जाएंगे राष्ट्रपति, बारामुला युद्ध स्मारक से शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

पूरा देश आज करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2021) मना रहा है। 22 साल पहले आज ही के दिन यानी 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को करगिल की चोटियों से खदेड़ दिया था। देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों के सम्मान में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज द्रास जाने का कार्यक्रम था, जहां वो तोलोलिंग पहाड़ी की तलहटी में स्थापित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले थे। लेकिन भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि नहीं देंगे। साथ ही कहा कि राष्ट्रपति द्रास की बजाए बारामुला युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध के शहीदों को याद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरित करती है। पीएम मोदी ने पिछले साल के ‘मन की बात’ का एक हिस्सा साझा किया। इसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हम वीर शहीदों के बलिदान और उनकी वीरता को याद करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा 'आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई।।। उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती है।' साथ ही पीएम मोदी ने पिछले साल के 'मन की बात' कार्यक्रम का एक अंश भी ट्विटर पर साझा किया।

kargil vijay diwas,ram nath kovid

वेंकैया नायडू का ट्वीट

उधर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को करगिल विजय दिवस पर 1999 में हुए युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज करगिल विजय दिवस पर उस विजय अभियान में वीरगति प्राप्त करने वाले अमर शहीद सैनिकों के प्रति कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विजय अभियान में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के अदम्य शौर्य और धैर्य को देश के इतिहास में सदैव गर्व से याद किया जाएगा।’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'करगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं।'

आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवणे, नवल चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया और वाइस नवल चीफ जी अशोक कुमार ने युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि दी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com