करौली: विस्फोटक पदार्थ की खरीद फरोख्त मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

By: Rajesh Bhagtani Mon, 06 Jan 2025 1:10:56

करौली: विस्फोटक पदार्थ की खरीद फरोख्त मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

करौली। मामचारी थाना पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ की खरीद फरोख्त मामले में पिछले दिनों से फरार चल रहे आरोपी राजेश मीणा निवासी चरी का हार मामचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अवैध विस्फोटक सामग्री की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है।

मामचारी थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने पत्रकारों को बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी गुमनाराम के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ और अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मामचारी थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री खरीद फरोख्त के मामले में फरार आरोपी राजेश मीणा पुत्र स्व रमेश चंद मीणा उम्र 30 साल निवासी चरी का हार थाना मामचारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपी की तलाश में पिछले काफी समय से लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था। अपने सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने अब जाकर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी से अवैध विस्फोटक सामग्री की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com