इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने महिला क्रू से की अश्लील हरकतें, लखनऊ एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Apr 2022 08:44:51

इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने महिला क्रू से की अश्लील हरकतें, लखनऊ एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

अहमदाबाद से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत तीन युवकों ने महिला क्रू के साथ अश्लील हरकतें की। पीड़ित महिला ने एयरपोर्ट पहुंचकर इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की। इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। लखनऊ एयरपोर्ट के सहायक प्रबंधक सुरक्षा की तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शनिवार को अहमदाबाद से लखनऊ आ रही थी। तभी रास्ते में विमान में सवार नशे में धुत तीन यात्रियों कुलदीप पांडेय, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार पांडेय ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। महिला कर्मचारी ने तीनों की हरकतों को नजरअंदाज किया। लेकिन जब उनकी हरकतों से दूसरे यात्रियों को परेशानी होने लगी तो महिला कर्मचारी ने आपत्ति की। इस पर तीनों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। अश्लील कमेंट किए। लखनऊ एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान पहुंचा तो महिलाकर्मी ने सुरक्षा अधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों को पकड़ लिया।

सहायक सुरक्षा प्रबंधक सौरभ कपूर ने कुलदीप पांडेय, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार पांडेय के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों गोमतीनगर में रहते हैं। पुलिस ने देर रात तीनों को थाने से ही निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com