राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्कूली बच्चों से भरा जुगाड़ पलटा, 1 मरा, 17 घायल

By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 Jan 2024 7:10:21

राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्कूली बच्चों से भरा जुगाड़ पलटा, 1 मरा, 17 घायल

सवाईमाधोपुर। सूरवाल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। भगवतगढ़ इलाके में स्कूली बच्चों से भरा जुगाड़ अचानक पलट गया। इससे मौके पर एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। वहीं 17 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी घायल स्कूली बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

शहर पुलिस उपाधीक्षक दीपक खण्डेलवाल ने बताया मंगलवार सुबह दस बजे ढाणी मानपुर से जुगाड़ बच्चों को लेकर भगवतगढ़ जा रहा था। इसी दौरान अचानक जुगाड़ की स्टेरिंग फेल हो गई, जिससे वह पलट गया। जुगाड़ पलटने से यहां एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 बच्चे घायल हो गए। फिलहाल सभी घायल बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

आला अधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी दीपक खण्डेलवाल, कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल बच्चों के परिजनों के हाल चाल पूछे। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल चाल जाने।

एक की मौत, 17 बच्चे घायल

हादसे में अभिषेक (12) पुत्र मनीष बैरवा की मौके पर मौत हो गई। वहीं दीपक (17) पुत्र किशनलाल बैरवा, गोवर्धन (40) पुत्र रतिराम मीणा, काजल(12) पुत्री हिशंकर, अंजली (16) पुत्री हंसराज, लोकेश(17) पुत्र घासीलाल, पायल915) पुत्री राजेन्द्र, अरविन्द (15) पुत्र राकेश, रामघणी (30) पत्नी हुकुमचंद, हरीश (10) पुत्र मुरारी,अनुष्का (11) पुत्री कालू , मोनिका (15) पुत्री श्रीराम, राजेश (15) पुत्र घासीलाल, विक्रम (14) पुत्र चिरंजीलाल, मन्हेन्द्र (10) पुत्र प्रेम प्रकाश घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com