झुंझुनूं: कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, एक का पैर कटकर बाहर लटका, जयपुर रैफर

By: Rajesh Bhagtani Fri, 24 Jan 2025 1:00:47

झुंझुनूं: कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, एक का पैर कटकर बाहर लटका, जयपुर रैफर

झुंझुनूं। शहर के निकट सदर थानान्तर्गत ढ़िगाल टोल नाके के निकट सायं को एसयूवी कार और बाइक की हुई भिडंत में सरकारी टीचर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति का पैर कटकर लटक गया जिसे गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया है। हादसा इतना भीषण था कि कार हवा में लहराते हुए पलट गई, वहीं बाइक भी चकनाचूर हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीकर रोड़ ढिगाल टोल के पास एक्सयूवी कार और बाइक की भिड़ंत की सूचना मिली थी। हादसे में 35 वर्षीय बाबूलाल पुत्र मेहरचंद और 54 वर्षीय अरविंद पुत्र देवीदत्त की मौत हो गई, वहीं 48 वर्षीय विकास पुत्र राधकृष्ण की हालात ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया है। बाबूलाल पिलानी थाना क्षेत्र के डुलानिया रहने वाला है व सरकारी टीचर है व चित्तौड़गढ़ के बेगूं में ड्यूटी है।

छुट्टी लेकर एसयूवी कार से अपने घर आ रहा था, वहीं मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के संगासी निवासी अरविंद और विकास बाइक से अपने घर जा रहे थे कि इस दौरान ढ़िगाल टोल के पास दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां बाबूलाल और अरविंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विकास की हालात गंभीर होने पर जयुपर रेफर किया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखवाया दिया है। परिजनों को सूचना दे दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com