जम्‍मू-कश्‍मीर : उधमपुर में ओवरलोड बस 40 फुट गहरी खाई में गिरी, 67 यात्री घायल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Oct 2022 4:07:22

जम्‍मू-कश्‍मीर : उधमपुर में ओवरलोड बस 40 फुट गहरी खाई में गिरी, 67 यात्री घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के उधमपुर जिले में बड़ा बस हादसा हुआ है। इस हादसे में 67 घायल हुए है और एक यात्री की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से ज्‍यादा यात्री सवार थे। इस वजह से बस एक तरफ झुक सी गई थी। इसके बावजूद न तो बस चालक ने और न ही बस के कंडक्‍टर ने इस पर ध्‍यान दिया। बीच रास्‍ते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक शख्‍स की मौत और 60 से भी ज्‍यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस हादसे में घायल होने वालों में छात्र भी शामिल हैं। घायलों को उधमपुर जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रावेट बस में क्षमता से ज्‍यादा यात्री सवार थे। ऐसे में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बस हादसा उधमपुर जिले के मानसर मोर के पास हुआ।

स्‍थानीय अधिकारियों का कहना है कि घायलों में अधिकतर छात्र और कार्यालय जाने वाले यात्री हैं। हादसे में जख्‍मी हुए यात्रियों की हालत स्थिर बताई गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com