जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई; 2 पुलिसकर्मी शहीद, 3 नागरिकों की मौत

By: Pinki Sat, 12 June 2021 1:47:42

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई; 2 पुलिसकर्मी शहीद, 3 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शनिवार को पुलिस और CRPF की टीम पर आतंकी हमला हुआ है। सोपोर में आतंकियों ने टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और तीन नागरिक की भी मौत हो गई है। वहीं दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। कश्मीर IG विजय कुमार ने कहा कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। हमले में जो पुलिसकर्मी घायल हुए है उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मार्च में भी लवेपोरा में दो जवान शहीद हुए थे

इससे पहले मार्च में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी। यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में किया गया था। हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। हमले में 3 जवान घायल भी हुए थे। इसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

14 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई थी मुठभेड़

इस हमले से 11 दिन पहले 14 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया था।

यह ऑपरेशन शोपियां के रावलपोरा के इलाके में पूरी रात चला था। इसके बाद अगले दिन रविवार को लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी जहांगीर अहमद वानी को ढेर कर दिया था।

इस मुठभेड़ वाली जगह से M4 कार्बाइन राइफल भी मिली थी। इस राइफल का इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है।

ये भी पढ़े :

# समुद्री नमक : यहां जानें इसके प्रकार, दूर करता है कई शारीरिक और मानसिक बीमारियां, देखें...

# प्रत्यूषा बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में था, सिर्फ दो लड़कियां जानती थीं कि मैं बाईसेक्शुअल हूं: विकास गुप्ता

# खबर कंफर्म! प्रेग्नेंट है TMC सांसद नुसरत जहां, बेबी बम्प के साथ फोटो आई सामने; निखिल बोले- यह मेरा बच्चा नहीं

# Covishield Vaccine की दो डोज के बीच का अंतर हो सकता है कम!, जाने क्या कहते है एक्सपर्ट्स

# Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 3,996 मौतें हुई, 84,522 नए मरीज मिले; 1.21 लाख ठीक भी हुए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com