जम्मू-कश्मीर के कटरा में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Feb 2023 07:26:54
जम्मू और कश्मीर के कटरा में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि आज सुबह 5:01 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। इससे पहले 13 फरवरी को सिक्किम राज्य में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4:15 बजे आए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई।
इससे पहले 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) के एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई थी।