JK में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जिस ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए थे उसके पार्ट्स

By: Pinki Fri, 23 July 2021 11:43:08

 JK में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जिस ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए थे उसके पार्ट्स

जम्‍मू-कश्‍मीर में शुक्रवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। खनूर सेक्टर के कानाचक में सुरक्षाबलों ने 5 किलोग्राम IED से लैस एक ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ड्रोन को रात 1 बजे नजर आया। इससे लाई गई IED करीब तैयार हालत में थी। ड्रोन पर GPS लगा हुआ था। इसे किसी आतंकी तक पहुंचाया जाना था। हालांकि अभी तक रिसीवर का पता नहीं चल पाया है।

ड्रोन 17 किलो का था


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि ड्रोन 17 किलो का था और उसके पार्ट्स चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए हैं। इसी सीरिज का ड्रोन कठुआ में मिला था। अब तक ड्रोन से भेजे गए 16 AK 47 राइफल, 34 पिस्टल, 15 ग्रेनेट, 18 ID और 4 लाख रुपये की करेंसी बरामद की जा चुकी है।

IG ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है। सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। ड्रोन के संभावित हमलों को रोकने की पूरी तैयारी है। जैश की साजिश का खबर मिली है। जो इनपुट मिले हैं, उन पर काम चल रहा है।

जम्‍मू-कश्‍मीर में 27 जून को भारतीय वायुसेना स्‍टेशन में हमले के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल किया गया था। इसके बाद से जम्मू में पाकिस्तानी बॉर्डर के पास आए दिन ड्रोन देखने को मिल रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात का अंदेशा है कि पाकिस्तान इस तरह की साजिश रच सकता है। ड्रोन से निपटने के लिए बनायी गई रणनीति का ही नतीजा है कि आईईडी अपने ठिकाने तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़े :

# School Reopening: राजस्थान सहित इन राज्यों में अगस्त से खुल रहे है स्कूल, देखें लिस्ट

# पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं

# अनार आइसक्रीम का बेहतरीन स्वाद बनाएगा आपका दिन, मिनटों में करें घर पर तैयार #Recipe

# नॉनवेज पसंदीदा लोग ले नेपाली पिज्ज़ा 'चटमारी' का स्वाद #Recipe

# Kavita Bhabhi फेम एक्ट्रेस कविता राधेश्याम की Bold Photos ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देख फैन्स के छूटे पसीने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com