जम्मू कश्मीर: कठुआ में पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, 3 दिन से थे लापता

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Aug 2022 08:42:50

जम्मू कश्मीर: कठुआ में पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, 3 दिन से थे लापता

जम्मू कश्मीर कठुआ में उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता का शव पेड़ से लटका मिला। बीजेपी नेता तीन दिन से लापता थे। मामला कठुआ के हीरानगर का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। इसके साथ ही 4 डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया है। कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि जांच जारी है। मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है। बीजेपी नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बीजेपी नेता का नाम सोम राज था।

पुलिस ने बताया कि कठुआ के हीरानगर में सोम राज का शव उनके घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला। एक ग्रामीण ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शव पर खून के निशान थे।

बीजेपी नेता के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या हुई है। उन्होंने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं, सोम राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com