जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के बीच पुलवामा में फटा बादल, आई बाढ़
By: Rajesh Bhagtani Sat, 17 Aug 2024 4:56:55
पुलवामा। पुलवामा जिले के राजपोरा तहसील के अचागोजा इलाके में आज (17 अगस्त) बादल फटने के बाद भयंकर बाढ़ और भारी बारिश हुई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अचानक और तीव्र मौसम की घटना ने क्षेत्र में काफी व्यवधान पैदा किया, हालांकि सौभाग्य से, कोई हताहत या बड़ी संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली।
पुलवामा के केलर इलाके में अचागोजा गांव में बादल फटने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया और इलाके में अचानक बाढ़ आ गई। पानी गांव और कई अन्य आवासीय कॉलोनियों में घुस गया है।
हालिया अपडेट के अनुसार, जलस्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi