उत्तर प्रदेश के जालौन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 7 टॉयलेट पर मुगल बादशाहों के नाम

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 May 2022 1:30:36

उत्तर प्रदेश के जालौन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, 7 टॉयलेट पर मुगल बादशाहों के नाम

उत्तर प्रदेश के जालौन में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। अराजक तत्वों ने जिले में बने अलग-अलग पब्लिक टॉयलेट पर मुगल शासकों के नाम लिख दिए। 7 पब्लिक टॉयलेट पर मुगलों के नाम लिखे गए हैं। अराजक तत्वों ने किसी टॉयलेट का नाम औरंगजेब टॉयलेट रख दिया तो किसी टॉयलेट का नाम मुहम्मद गजनबी टॉयलेट रख दिया। ऐसे ही कई टॉयलट के बाहर हुमायूं, अकबर, खिलजी आदि के नाम लिखे गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम को रविवार रात में अंजाम दिया गया है। अब इन टॉयलेट की तस्वीर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी मिलने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

mughal emperor,jalaun,mughal emperor on the wall of the toilet

सोमवार की सुबह एक यूजर ने टॉयलेट की फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर की। इसके बाद पूरी घटना की जानकारी हुई। उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी। जालौन के उरई में बने 7 शौचालय के नाम मुगल बादशाह के नाम पर रखे गए हैं। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उरई कोतवाल को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है, जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, जो भी जनपद का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com