जयपुर सांगानेर प्रताप नगर के निजी स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार, स्कूल प्रशासन चुप
By: Rajesh Bhagtani Sat, 26 Aug 2023 1:58:28
जयपुर। जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 4 साल की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया- प्रताप नगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रताप नगर इलाके स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 4 साल की बेटी नर्सरी क्लास में पढ़ती है। पिछले 8-10 दिन से बच्ची डरी-सहमी हुई थी। स्कूल भेजने पर वह जोर-जोर से रोने लगती थी। स्कूल जाने से मना करती थी। जैसे-तैसे उसे बहला-फुसलाकर स्कूल भेजना शुरू किया।
नहलाते समय बच्ची रोने लगी। मां के पूछने पर बोली- स्कूल में एक बड़े भइया ने अश्लील हरकत कर मारा। इसके बाद परिवार ने स्कूल प्रशासन से शिकायत की। स्कूल प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने पर पीड़िता के पिता ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एडि.डीसीपी (वुमन सेल) नारायण लाल शर्मा कर रहे है।
स्कूल प्रशासन ने परिवार को वापस भेजा
19 अगस्त को सुबह बच्ची को नहलाते समय हाथ टच होने पर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी मम्मी ने मासूम को गले लगाकर पूछा। रोते हुए बच्ची बोली- स्कूल के अंदर बड़े भइया ने गंदी-गंदी हरकत की। छेड़छाड़ करने साथ ही मारा। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। बच्ची का डॉक्टर से इलाज करवाया गया। 22 अगस्त को स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई। स्कूल प्रशासन की ओर से गंभीरता से नहीं लेकर उन्हें वापस भेज दिया गया। पीड़िता के पिता ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारी एडि.डीसीपी (वुमन क्राइम सेल) नारायण लाल शर्मा ने बताया कि स्कूल में लगे CCTV फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है। बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। स्कूल में किस जगह की बात है और किस लड़के ने उसके साथ गलत हरकत की है, उस बारे में बता नहीं पा रही है।