जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक दिन में दर्जनों जगहों पर छापेमारी, 200 बदमाशों को पकड़ा
By: Sandeep Gupta Sat, 25 Jan 2025 4:20:10
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के लिए जयपुर पुलिस ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शनिवार सुबह आयुक्तालय के दक्षिणी जिले सहित सभी थाना क्षेत्रों से लगभग 200 हार्डकोर और संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया, जिनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' की भावना को मजबूत करना है, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर पुलिस द्वारा पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
लगभग 100 अपराधियों को हिरासत में लिया
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सिटी) कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, और उनके खिलाफ विधिक प्रक्रिया के तहत अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने जानकारी दी कि जिला पूर्व के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 170 बीएनएस के तहत एनडीपीएस एक्ट, एमवीएक्ट सहित करीब 100 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक वाहन चोर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
सभी अपराधियों से जारी पूछताछ
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अलसुबह दबिश देकर 170 बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट और 207 एमवीएक्ट के तहत लगभग 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डूडी डोगरा ने जानकारी दी कि उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े :
# जयपुर सांगानेर में दोहरा हत्याकांड, साथी कर्मचारी ने मारी सिर में गोली