जयपुर: जालूपुरा में कार रिपेयरिंग की तीन दुकानो में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
By: Sandeep Gupta Thu, 19 Dec 2024 08:06:33
जयपुर के एमआई रोड स्थित जालूपुरा इलाके में मंगलवार रात कार रिपेयरिंग की तीन दुकानों में एक के बाद एक आग लगने की घटना सामने आई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। दमकल कर्मचारी मुकेश के अनुसार, रात 8:10 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद घाटगेट, बानीपार्क और 22 गोदाम से दमकल की गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं। कुल आठ से अधिक दमकल वाहनों ने मिलकर आग को बुझाने का काम किया। पहले आग एक दुकान में लगी, लेकिन जल्द ही यह दो अन्य दुकानों तक फैल गई। इस आग में दुकानों में रखा सामान और कई वाहन जलकर राख हो गए।
आग लगने का कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के वक्त एक दुकान में कार की डैंटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग फैलते ही लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने जानकारी दी कि आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। हालांकि, तीनों दुकानों में लाखों रुपये का सामान और वाहन जलकर राख हो गए हैं। इस घटना से इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़े :
# राजस्थान: बीकानेर में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान बम फटने से दो जवानों की मौत