जयपुर के डॉक्टर का बयान, HMPV वायरस के पिछले साल 60 मामले सामने आए थे
By: Rajesh Bhagtani Thu, 09 Jan 2025 5:25:24
जयपुर। बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के देशभर में अब तक मिले 9 केस से भले ही लोगों की चिंता बढ़ गई है, लेकिन जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर इसे सामान्य मान रहे हैं। जेके लोन अस्पताल जयपुर के अधीक्षक डॉक्टर कैलाश मीणा का कहना है कि यहां गत वर्ष वायरस से जुड़े 60 केस पाए गए थे। ऐसे में घबराने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है।
दरअसल, जेके लोन अस्पताल में हर वर्ष एचएमपीवी से ग्रस्त बच्चे देखे जाते हैं लेकिन इस वर्ष एक भी केस नहीं मिला है। हालांकि इसे देखते हुए, अस्पताल प्रशासन ने अलग से दस बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है। इसमें आठ बेड सामान्य व दो आइसीयू बेड हैं। इसके अलावा सांस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे बच्चों के उपचार के लिए अलग से ओपीडी भी शुरू की गई है। इसमें केवल उन्हीं बच्चों को देखा जा रहा है जिनमें इस वायरस से संबंधित लक्षण मिल रहे हैं।
डॉ. कैलाश मीणा का कहना है कि, हर साल इस वायरस के संक्रमित मिलते हैं और वो जल्द ठीक भी हो जाते हैं। जुकाम, गले में खराबी, सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया, होंठ नीले होने जैसे लक्षण दिखे तो बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। संक्रमित बच्चे को दूसरे बच्चों से ठीक होने तक अलग रखें।