कम नहीं हो रही IndiGo की परेशानी, अब बीमारी का बहाना बनाकर टेक्निशियन गए छुट्टी पर
By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 July 2022 09:00:56
IndiGo से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रू मेंबर्स और पायलट के बाद अब एयरलाइन के टेक्निशियन बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड में पीटीआई के हलावे से छपी रिपोर्ट के मुताबिक कई कर्मचारियों ने बीते दो दिनों में बड़ी सख्या में बीमारी की छुट्टी ली है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन इसमें कहा गया है कि छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारी हैदराबाद और दिल्ली से हैं और कम वेतन को लेकर कंपनी के खिलाफ विरोध जता रहे थे। कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न हो इसके लिए ये कर्मचारी बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं।
इससे पहले बीते 2 जुलाई को भी इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55% उड़ानों में देरी हुई थी और यह खबर सुर्खियां बन गई थी। देरी की वजह दरअसल, बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने पर एक साथ छुट्टी पर चला जाना था। बाद में पता चला था कि एक साथ बीमार हुए ये सभी कर्मचारी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में इंटरव्यू देने के लिए गए थे।