भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, अगर कराया है टिकट तो तुरंत चेक करे ये लिस्ट

By: Pinki Thu, 15 July 2021 11:52:53

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, अगर कराया है टिकट तो तुरंत चेक करे ये  लिस्ट

मॉनसून की बारिश की वजह से बिहार में गंगा और इसकी सहायक नदियों के पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने इसके लिए एक विज्ञप्ति भी जारी की है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या 1 के पास भी बाढ़ का पानी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

15 जुलाई 2021 को इन 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है-

- 15 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
- 15 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
- 15 जुलाई 2021 को सहरसा से खुलने वाली 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
- 15 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 15 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
- 15 जुलाई 2021 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 15 जुलाई 2021 को मनिहारी से खुलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 15 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 15 जुलाई 2021 को समस्तीपुर से खुलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

इन 5 ट्रेनों का बदला गया रूट-

- 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी।
- 15 जुलाई 2021 को रक्सौल से खुलने वाली 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।
- 15 जुलाई 2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।
- 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी।
- 14 जुलाई 2021 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से खुलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।

ट्रेनों का आंशिक प्रस्थान -

- 15 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी।
- 16 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।
- 15 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी।
- 16 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली 04652 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।
- 16 जुलाई 2021 को दरभंगा से खुलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले बरौनी से सिकंदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़े :

# Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में 41 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 578 लोगों ने गंवाई जान; केरल में सबसे ज्यादा 15637 केस आए

# कोरोना वैक्सीनेशन के 180 दिन: भारत में वैक्सीन के 39 करोड़ से ज्यादा डोज लगे, 3 करोड़ डोज लगाकर UP पहले स्थान पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com