रेलवे ने इन 12 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 अन्य का बदला रूट; देखे लिस्ट

By: Pinki Mon, 12 July 2021 1:57:57

रेलवे ने इन 12 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 अन्य का बदला रूट; देखे लिस्ट

उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सोमवार को चलने वाली 6 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं 11 ट्रेनों का डायवर्सन कर दूसरे रूट्स से ले जाया जा रहा है। इन ट्रेनों के अलावा 5 अन्‍य ट्रेनों की यात्रा भी गंतव्‍य स्‍टेशन से पहले ही टर्मिनेट किए जाने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने यात्री सुरक्षा को लेकर इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, कैंसिलेशन या आंशिक समापन किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा स्थिति अनुकूल होते ही ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।

कैंसिल कर दी गई हैं ये 6 ट्रेनें:


- 12 जुलाई 2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल कैंसिल है।
- 12 जुलाई 2021 को मंडुआडीह से खुलने वाली 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल कैंसिल है।
- 12 जुलाई 2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल कैंसिल है।
- 12 जुलाई 2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कैंसिल है।
- 12 जुलाई 2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज कैंसिल है।
- 12 जुलाई 2021 को रक्सौल से खुलने वाली 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल कैंसिल है।

इससे पहले ये 6 ट्रेनें की जा चुकी हैं कैंसिल

- 12 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

- 12 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

- 12 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

-12 जुलाई 2021 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

-12 जुलाई 2021 को मनिहारी से खुलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

- 12 जुलाई 2021 को जयनगर से खुलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

इन 12 ट्रेनों का बदला गया रूट

- आनन्द विहार टर्मिनस से 10 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- आनन्द विहार टर्मिनस से 10 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बेतिया-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।

- जालंधर सिटी से 11 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बेतिया-सुगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।

- मुजफ्फरपुर से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09270 मुजफ्फरपुर- पोरबन्दर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- मुजफ्फरपुर से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- भागलपुर से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- भागलपुर से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- मुजफ्फरपुर से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज- पनियाहवा- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- रक्सौल से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-बेतिया-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।

- कामाख्या से 11 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।

- बरौनी से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- बांद्रा टर्मिनस से 10 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09039 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग पनियहवा- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 12 जुलाई 2021 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।

- 12 जुलाई 2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र स्पेशल मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद ट्रेक पार कर रहे थे चाचा-भतीजा, मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

# हिमाचल में आफत बनकर आई बारिश, धर्मशाला के भागसू में फटा बादल; गाड़‍ियां बही, बहुमंजिला भवन भी बाढ़ की चपेट में

# अलवर : एक ही दिन में हुई परिवार के तीन सदस्यों की विभिन्न तरीके से मौत, गांव में छा गया शोक

# माउंटआबू : होटल के बंद कमरे में चल रही थी जुएं की बाजी, पुलिस के हथ्ते चढ़े गुजरात के 15 जुआरी

# यूरो कप : खिताबी जीत के बाद इटली में जश्न का माहौल, इंग्लैंड में छाई मायूसी, रोनाल्डो ने जीता यह अवार्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com