पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ शुक्रवार को एक बार फिर विवादों में घिर गए। इस बार उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनके तर्कों का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय ड्रोनों को रोकने से इनकार किया, ताकि उनकी सैन्य संपत्तियों के सही स्थानों का खुलासा न हो।
एक वायरल वीडियो में आसिफ को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए देखा गया। वीडियो में ख्वाजा मुहम्मद आसिफ कहते हुए नजर आए, "कल जो ड्रोन हमला हुआ, वह हमारी लोकेशन जानने के लिए था। इसीलिए हमने उन्हें रोका नहीं, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हो जाए।" उनके इस बयान पर पाकिस्तान में ही हंसी उड़ रही है।
"We didn`t defend against Indian drones as it would have given away our location"
— Akshat Deora (@tigerAkD) May 9, 2025
- Khawaja Asif
Defence minister of pakistan and enthusiastic social media observerpic.twitter.com/QKjKpaMW0w
एक दिन पहले ही, आसिफ एक इंटरव्यू में घिर गए थे। जब उनसे पाकिस्तान द्वारा भारतीय जेट विमानों को मार गिराने के दावे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका समर्थन करने के लिए किसी ठोस सबूत की बजाय सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया। सीएनएन पत्रकार ने जब आसिफ से पूछा, "आपके पास इस दावे का समर्थन करने के लिए क्या सबूत हैं?" तो उन्होंने जवाब दिया, "यह सब भारतीय सोशल मीडिया पर है, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं।"
आसिफ के इस बयान पर पत्रकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, "आप रक्षा मंत्री हैं, सर। आपसे आज सोशल मीडिया की सामग्री पर चर्चा करने के लिए नहीं, बल्कि ठोस सबूतों के बारे में बात करने के लिए हम मिले हैं।" आसिफ का यह बयान भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हुआ और लोग उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने लगे।