हरियाणा : सख्त हुए ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग के नियम, 1 दिन भी एब्सेंट हुए तो लगेगा जुर्माना

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 12:52:06

हरियाणा : सख्त हुए ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग के नियम, 1 दिन भी एब्सेंट हुए तो लगेगा जुर्माना

हरियाणा में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की ट्रेनिंग के नियमों में सख्ती की जा रही हैं और ट्रेनिंग के नियमाें में राेडवेज मुख्यालय ने बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अगर ट्रेनिंग में कोई अनुपस्थित रहता हैं तो उसे 3540 रुपए जुर्माना जमा करने के साथ-साथ 7 दिन अतिरिक्त ट्रेनिंग भी करनी हाेगी। इसके बाद आरटीए की ओर से लाइसेंस जारी किया जाएगा। अभी काफी आवेदन पेडिंग हैं। इसलिए दाे-दाे महीने की वेटिंग चल रही है। राेडवेज विभाग की ओर से ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र देने के बाद ही आरटीए की ओर से हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है।

राेडवेज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि ट्रेनिंग के दाैरान काेई आवेदक 6 बार अनुपस्थित रहता है ताे उसकी ट्रेनिंग रद्द कर दी जाती है। हैवी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लाेगाें के लिए राेडवेज विभाग की ओर से 35 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। एससी कैटेगरी के आवेदकों से विभाग 1770 और जनरल कैटेगरी के आवेदकों से 3540 रुपए वसूल करेगा। विभागीय उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ही अभ्यर्थियों से एब्सेंट का चार्ज वसूला जाएगा। अभ्यर्थी ट्रेनिंग को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। इसलिए विभाग ने सख्त नियम किए हैैं। फिलहाल 200 से ज्यादा आवेदक फिलहाल ट्रेनिंग ले रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# ब्लू सूट पहन मौनी रॉय ने ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाने पर किया शानदार डांस, फैन्स को पसंद आया वीडियो

# मध्यप्रदेश : सास ने मोबाइल छीना तो दो बेटियों को कुएं में फेंक खुद फंदे पर झूली, बच गई एक बच्ची की जान

# इंग्लिश टीम में हुई इन दो की वापसी, इन्होंने की रोहित की तारीफ, इंजी ने इन्हें दी जिम्मेदारी लेने की सलाह

# लोग रोजाना देखते हैं कान्हा की कृपा का यह अनोखा चमत्कार, यहां भक्त के हाथ में आ जाता हैं खुद ब खुद मक्खन

# केबीसी में 3.20 लाख जीतने वाले देशबंधु पांडे पर गिरी गाज, डीआरएम कार्यालय ने रोका 3 साल का इंक्रीमेंट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com