RAS 2018 : आज से जमा किए जाएंगे अभ्यर्थियों के दस्तावेज, दी 5 दिवस की अवधि अन्यथा चयन होगा निरस्त

By: Ankur Mon, 06 Sept 2021 10:30:13

RAS 2018 : आज से जमा किए जाएंगे अभ्यर्थियों के दस्तावेज, दी 5 दिवस की अवधि अन्यथा चयन होगा निरस्त

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS परीक्षा 2018 के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज आज सोमवार से जमा किए जा रहे हैं और इसके लिए 5 दिन का समय दिया गया हैं। इस समयावधि में दस्तावेज जमा नहीं होते हैं तो चयन निरस्त हो जाएगा। आयोग सचिव चौधरी ने बताया कि पर्याप्त अवसर देने व स्मरण पत्र के माध्यम से सूचना दिए जाने पर भी कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों की पूर्ति नहीं की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अवधि में वांछित दस्तावेजों की पूर्ति नहीं किये जाने पर पात्रता रद्द करते हुए चयन निरस्त कर दिया जाएगा।

आयोग की सचिव ने अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 5 दिवस की अवधि में व्यक्तिशः उपस्थित होकर दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा है। कुल 68 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपने पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं किए हैं।

इन सभी 68 अभ्यर्थियों के जो-जो दस्तावेज शेष हैं, उनका विवरण भी जारी किया गया है। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने मूल मार्कशीट जमा नहीं की हैं, कुछ ने पूर्व एक्सपीरियंस के प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं। कुछ अभ्यर्थियों को सेल्फ नाम का गजट नोटिफिकेशन देना है, एकाध अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनकी यूनिवर्सिटी की एफीलिएशन मांगी गई है। पूर्व में जिस विभाग या संस्थान में कार्यरत थे, उस विभाग की एनओसी, अपाइंटमेंट ऑर्डर या सर्विस सर्टिफिकेट भी कुछ अभ्यर्थियों को उपलब्ध करानी है। कुछ अभ्यर्थियों को ओबीसी प्रमाण पत्र आदि जमा कराने हैं। एकाध ऐसे भी हैं जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र ही जमा नहीं किया है।

ये भी पढ़े :

# पाली : गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट और उड़ा झोपड़ा, जिंदा जले 6 मेमने और 21 चूजे

# नहाने के लिए पूल में कूदी इस महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देखने के बाद हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल

# राजस्थान : आमजन को मिली सस्ते पेट्रोल-डीजल की राहत, 20 दिन में 6 बार घटे दाम

# अपनी ही शादी में दुल्हन ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, खुशी से झूम उठा दूल्हा; देंखे वायरल वीडियो

# दुल्हन ने कुछ इस तरह थिरकाए अपने कदम, देख दूल्हे के भी छूटे पसीने; VIDEO वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com