फर्जी कागज बनाकर कश्मीर के व्यापारी को बेचा 100 साल पुराना हैदराबाद का ये महल, कीमत 300 करोड़

By: Pinki Sat, 05 Oct 2019 3:16:42

फर्जी कागज बनाकर कश्मीर के व्यापारी को बेचा 100 साल पुराना हैदराबाद का ये महल, कीमत 300 करोड़

मुंबई (Mumbai) की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों ने 300 करोड़ के हैदराबाद (Hyderabad) के एक महल (Palace) को बिना किसी जानकारी के कश्मीर (Kashmir) के एक होटल व्यवसायी को बेच दिया। निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की इस कंपनी ने 100 साल पुराना नजरी बाग पैलेस नाम का यह महल 3 साल पहले नजरी बाग पैलेस ट्रस्ट से खरीदा था। हैदाराबाद के पास हैदरगुडा में बना यह महल किंग कोठी के नाम से मशहूर है। इसी साल जून में जब कंपनी के कुछ कर्मचारी हैदराबाद प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि महल का मालिकाना हक आइरिस हॉस्पिटैलिटी को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके बाद कंपनी ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा में की है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व कमचारी सुरेश कुमार और सी रविंद्र ने हैदराबाद की प्रॉपर्टी को उनसे पूछे बिना कश्मीर स्थित आइरिस हॉस्पिटैलिटी के अमित अमला और अर्जुन अमला को बेच दिया।

hyderabad,palace,kashmir,hotel businessman,niharika infrastructure,mumbai police,news,news in hindi ,हैदराबाद, महल, कश्मीर, होटल व्यवसायी, निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर, मुंबई पुलिस

मामले की जांच में पता चला कि आइरिस हॉस्पिटैलिटी ने इस महल की डील सुरेश कुमार और सी रविंद्र के साथ हुई थी। सुरेश कुमार और सी रविंद्र ने हैदराबाद रजिस्ट्रार के दफ्तर में फर्जी दस्तावेज जमाकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया।

hyderabad,palace,kashmir,hotel businessman,niharika infrastructure,mumbai police,news,news in hindi ,हैदराबाद, महल, कश्मीर, होटल व्यवसायी, निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर, मुंबई पुलिस

इसके बाद दोनों ने इसी साल फरवरी में निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर छोड़ दी थी। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्‍वास के आपराधिक उल्‍लंघन के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

hyderabad,palace,kashmir,hotel businessman,niharika infrastructure,mumbai police,news,news in hindi ,हैदराबाद, महल, कश्मीर, होटल व्यवसायी, निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर, मुंबई पुलिस

बता दे, किंग कोठी के नाम से मशहूर नजरी बाग पैलेस 2.5 लाख वर्ग फीट तक फैला हुआ है। हैदराबाद के आखिरी निजाम यहीं रहा करते थे। बताया जाता है कि निजाम की 1967 में मौत हो गई थी। निजाम ने ये महल मशहूर आर्किटेक्ट कमाल खान से खरीदा था। बाद में इस महल का नाम किंग कोटी रख दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com