तमिलनाडु के सेलम-कोच्चि NH पर भीषण हादसा, 6 की मौत

By: Rajesh Bhagtani Wed, 06 Sept 2023 12:49:17

तमिलनाडु के सेलम-कोच्चि NH पर भीषण हादसा, 6 की मौत

सेलम। सेलम-कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकरी के पास चिन्नगौंडनूर फोर रोड जंक्शन पर एक ओमनी वैन सड़क किनारे खड़ी लॉरी में पीछे से जा धंसी। इस भीषण हादसे में एक साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 6 सितंबर को तड़के हुआ।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान कावुंदपाडी के 48 वर्षीय सेल्वराज, सलेम के कोंडालमपट्टी की एक वर्षीय संजना और चार अन्य-पेरुंदुरई के कुट्टापलायम इंगुर के ए. मंजुला-38 साल, एम. अरुमुगम-49 साल और एस. पलानीसामी-50 के रूप में हुई।

हादसे में पी. पापथी-47 साल, कोंडलमपट्टी की 25 वर्षीय आर. प्रिया और पेरुंदुरई के 35 वर्षीय ड्राइवर ए. विकी उर्फ विग्नेश को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें सेलम के मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी शवों को सांकरी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना रात 2.30 बजे की है, जब वैन सेलम से पेरुंदुरई की ओर जा रही थी। हादसे में वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सांकरी डीएसपी राजा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com