हरियाणा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्‍कर, दो युवकों की मौत; आरोपी चालक फरार

By: Pinki Tue, 15 June 2021 3:38:56

हरियाणा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्‍कर, दो युवकों की मौत; आरोपी चालक फरार

हरियाणा के जींद जिले के गांव अहिरका मोड़ में सोमवार देर रात एक बाइक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। दोनों मृतक मिट्टी डालने का काम करते थे। इनकी पहचान शीतलपुरी कालोनी निवासी 38 वर्षीय सुभाष, 24 वर्षीय जोगेंद्र के रूप में हुई है। दोनों शुगर मिल एरिया में खाली प्लांट में मिट्टी भरने के काम पर लगे हुए थे। रात को दोनों अपने-अपने ट्रैक्टरों को शुगर मिल के पास खड़ा करके घर जा रहे थे।

जब वह अहिरका मोड़ पर पहुंचे तो शहर की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसा होते ही राहगीरों ने दोनों को संभाला और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने फोन करके पुलिस को बताया। लोगों कार का नंबर नोट कर लिया है, जिसके आधार पर आरोपी चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

ये भी पढ़े :

# शादी के 45 दिन बाद एक ही फंदे पर झूला दंपती, आपसी कलह की वजह से उठाया ये कदम

# शोध में दावा- कोरोना से होने वाले फेफड़ों के संक्रमण से बचाती है शुगर की यह दवा

# कोरोना वैक्सीन से पहली मौत की पुष्टि! 68 साल के बुजुर्ग को Vaccine लगने के बाद हुई थी एनाफिलैक्सिस एलर्जी, जाने इसके बारे में सबकुछ

# स्किन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है उसकी सफाई, इन आसान घरेलू उपायों से बनेगा काम!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com