हरियाणा: ओवरटेक करते समय स्कूली बस पलटी, 6 बच्चों की मौत, 15 घायल

By: Rajesh Bhagtani Thu, 11 Apr 2024 12:11:43

हरियाणा: ओवरटेक करते समय स्कूली बस पलटी, 6 बच्चों की मौत, 15 घायल

महेन्द्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास में आज सुबह ईद के त्यौहार पर भयानक सड़क हादसा हो गया है। महेंद्रगढ़ में बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल (जीएल पब्लिक स्कूल) की बस ओवरटेक करते पलट गई। बस में सवार 40 बच्चों में से 6 की मौत हो गई जबकि हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं। आपको बता दें कि ईद-उल-फितर की छुट्टी घोषित होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था। इसको लेकर अभिवावक सवाल भी उठा रहे हैं।

घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है।

haryana school bus accident,tragic school bus incident in haryana,children killed in haryana bus crash,haryana road accident news,school bus overturns in haryana,fatalities in haryana school bus collision,haryana accident update,school bus safety in haryana,haryana road accident statistics,haryana school bus crash victims

जानकारी के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।

जिले के उन्हानी गांव के पास हुई दुर्घटना के दौरान कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com