हरियाणा: शाहबाद में बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नेपाली दंपती की हुई मौत, दोनों 15 फीट ऊपर उछले

By: Pinki Mon, 15 Mar 2021 2:52:01

हरियाणा: शाहबाद में बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नेपाली दंपती की हुई मौत, दोनों 15 फीट ऊपर उछले

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के कस्बा शाहबाद के गांव संभालखी में रविवार देर रात नेपाली दंपती की बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों 10 से 15 फीट ऊपर उछले और काफी दूर पटरी के किनारे गड्ढों में जाकर गिरे। जब तक लोग पहुंचे, दोनों की मौत हो चुकी थी। रेलवे हेल्पर्स के प्रधान तिलक राज अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम ने शवों को ट्रैक से उठाकर कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया।

GRP ने केस दर्ज करके मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी है। मृतकों की पहचान संतोष और उसकी पत्नी आरती के रूप में हुई है। वे गांव अमीन में किसी के यहां नौकरी करते थे। रविवार को वे संभालखी स्थित पोल्ट्री फार्म में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे। लौटते समय हादसा हो गया।

घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों मृतक रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से ट्रेन आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने डाउन रेलवे ट्रैक तो पार कर लिया था, लेकिन अप ट्रैक पर उनका ध्यान नहीं गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने शवों को ट्रैक पर पड़े देखा तो GRP को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com