गुरुग्राम : पहले काटी हाथ की नस, फिर युवती ने फ्लाईओवर से लगा दी छलांग, हुई मौत
By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 Mar 2022 1:55:38
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को एक 23 साल की युवती ने राजीव चौक फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान हंस एनक्लेव निवासी सपना के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राजीव चौक फ्लाईओवर पर एक युवती एक्टिवा से आई और फ्लाईओवर पर अपनी स्कूटी खड़ी कर किनारे आकर अचानक फ्लाईओवर से छलांग लगा दी।
युवती नीचे सड़क पर गिरी। सड़क पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि फ्लाईओवर से छलांग लगाने से पहले युवती ने अपने हाथ की नस भी काट ली थी।
गुरुग्राम पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस तफ्तीश कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि युवती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।
ये भी पढ़े :
# US: थीम पार्क में हादसा, 430 फीट की ऊंचाई से 120 km/h की रफ्तार से नीचे गिरा लड़का, दर्दनाक मौत
# धमाके के साथ बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगा OLA S1 स्कूटर, वीडियो