हरियाणा सरकार ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को भी देगी इनाम, 50 लाख रुपये हुए तय

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 8:53:20

हरियाणा सरकार ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को भी देगी इनाम, 50 लाख रुपये हुए तय

ओलंपिक का खेल जारी हैं जिसमें भारत अब तक अपने नाम 5 पदक कर चुका हैं। इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी अपने नाम पदक किए हैं। रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया और पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी सुरेंद्र व सुमित शामिल हैं। इन्हें खेल नीति के अनुसार इनाम दिए गए हैं। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलंपिक में गोल्ड मैडल के लिए 6 करोड़ रुपये की राशि दे रही है। इसी प्रकार सिल्वर मेडल के लिए चार करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल के लिए ढाई करोड़ की राशि का प्रावधान है। इस बीच अब हरियाणा सरकार ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को भी इनाम देने जा रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहली बार सरकार ने चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक एथलीट/खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक में शानदार खेल से प्रभावित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलान किया कि ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को सरकार 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार देगी। उन्होंने भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। हरियाणा सरकार टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को इनामी राशि के साथ सरकारी नौकरी और रियायती दरों पर प्लॉट देगी। गुरुवार को कुश्ती में रजत व हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को खेल नीति के अनुसार चार करोड़ रुपये, प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी व रियायती दरों पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट दिया जाएगा। रवि दहिया के गांव नाहरी जिला सोनीपत में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर कुश्ती स्टेडियम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में 41 साल बाद पुरुष हॉकी टीम ने पदक का सूखा खत्म किया है। इस टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी सुरेंद्र व सुमित शामिल हैं। इन्हें खेल नीति के तहत ढाई-ढाई करोड़ रुपये व द्वितीय श्रेणी की नौकरी खेल विभाग में दी जाएगी।

ये भी पढ़े :

# नाइट वॉक के दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाल-बाल बचे त्रिपुरा CM बिप्लब देब, तीन गिरफ्तार

# जयपुर : युवक के कान में फट गया ब्लूटूथ ईयरफोन और बहने लगा खून, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

# First Test : जडेजा बने 5वें भारतीय, गावसकर ने रहाणे-पुजारा को दी यह सलाह! अपनी बैटिंग पर बोले रोहित

# दिल्ली : आज रही साल की सबसे कम कोरोना संक्रमण दर जबकि मृत्युदर काफी ऊपर

# उत्तराखंड : 29 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 48 मरीज हुए रिकवर, 500 के करीब पहुंचे सक्रिय मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com