हरियाणा में पहली सितंबर से खुलने जा रहे कक्षा चार और पांच के लिए स्कूल, सख्ती से होगा नियमों का पालन

By: Ankur Wed, 25 Aug 2021 11:14:04

हरियाणा में पहली सितंबर से खुलने जा रहे कक्षा चार और पांच के लिए स्कूल, सख्ती से होगा नियमों का पालन

कोरोना के कहर के चलते लंबे समय से छोटी कक्षाओं की स्कूल बंद पड़ी हैं जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा हैं। हांलाकि अब कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं और आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। ऐसे में अब पहली सितंबर से हरियाणा में चौथी-पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि प्रवेश द्वार पर ही बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा जाए। तय मानकों से अधिक तापमान होने पर बच्चों को वापस घर भेज दें। स्कूलों को सैनिटाइजेशन करवाएं और दो गज की दूरी व मास्क आदि पहनने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि क्लास रूम में बैठने की क्षमता अनुसार ही चौथी से पांचवीं के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। तीस से अधिक बच्चों वाली कक्षा में 50 प्रतिशत को ही एक दिन में बुलाया जाएगा। कक्षा में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग होंगे। एक डेस्क पर एक ही बच्चा बैठेगा। स्कूल में बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा। पानी की बोतल भी घर से ही साथ लानी होगी।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में आज मिले 190 कोरोना संक्रमित, 2058 पर पहुंच गए सक्रिय मामले

# महिलाओं के लिए जरूरी है एस्ट्रोजन हार्मोन का होना, कमी होने से होती हैं ये परेशानियाँ, बचाव के लिए करें यह उपाय

# उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता, रिकवर होने वाले मरीजों से ज्यादा रहा संक्रमितो का आंकड़ा

# पंजाब : हैवानियत से भरी वारदात आई सामने, पति को कमरे में बंद कर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म

# केरल में कोरोना महामारी ने फिर पकड़ा जोर, पिछले 24 घंटे में मिले 31,445 नए मरीज; 215 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com