हरियाणा के अंबाला से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक नेता की यहां नारायणगढ़ में हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने आज (25 जनवरी) बताया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को जब हमला हुआ, तब बीएसपी नेता हरबिलास सिंह राज्जुमाजरा अपने दो दोस्तों पुनीत और गुगल के साथ कार में थे। पुनीत को भी गोली लगी है।
हमले के बाद उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया, जहां देर रात हरबिलास की मौत हो गई, जबकि पुनीत की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
हरियाणा बसपा प्रदेश सचिव, नारायणगढ़ से पूर्व प्रत्याशी हरबिलास रज्जूमाजरा जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
— BSP4Haryana (@bspforharyana) January 24, 2025
मुख्यमंत्री @nayabsainiofficial, @police_haryana, @cmohry जल्द से जल्द कार्यवाही करें और आरोपीयों को गिरफ्तार करें।#JusticeForHarbilasRajjumajra#HarbilasRajjumajra pic.twitter.com/VKmwWmXW6J
नारायणगढ़ एसएचओ ललित कुमार घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे। अंबाला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एसएस भोरिया ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। राज्जुमाजरा ने पिछले साल नारायणगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे।
बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश सचिव और नारायणगढ़ से पूर्व प्रत्याशी हरबिलास रज्जूमाजरा जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनके तीन साथी गंभीर रुप से घायल हैं।
— BSP4Haryana (@bspforharyana) January 24, 2025
मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP, @cmohry, @police_haryana जल्द से जल्द कार्यवाही करें और आरोपीयों को गिरफ्तार करें। pic.twitter.com/e2bFu9NV4t