VIDEO: 'हर हर शंभू' गाने वालीं Farmani Naaz ने दिखाया अपना 1 करोड़ का 'नाज स्टूडियो', अंदर बना है एक मंदिर भी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Aug 2022 12:13:52
फरमानी नाज (Farmani Naaz) सोशल मीडिया को वो नाम जिसकी चर्चा खूब हो रही है। यूट्यूब पर कई वीडियो शेयर कर चुकीं फरमानी नाज ने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि एक भक्ति गीत गाने के बाद अचानक वह सुर्खियों में ऐसे छा जाएंगी। फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने अपनी आवाज को अपनी पहचान बनाई। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर गानों के वीडियो को अपलोड कर दुनिया ने उन्हें जाना। फरमानी ने दिन-रात कितनी मेहनत की है, ये उनका स्टूडियो देखकर साफ पता चलता है। वह अपने ज्यादातर वीडियो स्टूडियो पर ही शूट करती हैं, जिसको बनाने में 1 करोड़ रुपये खर्च हुए, इसका दावा खुद फरमानी ने किया है।
दरअसल, फरमानी नाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्टूडियो का वीडियो अपलोड किया है। वीडियो का टाइटल है- 'एक करोड़ रुपए का स्टूडियो, अपनी मेहनत और आपकी दुआ से बनाया आपको आज दिखाते हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि फरमानी खुद बता रही हैं, मेरे स्टूडियो में आकर लोग वीडियो बनाते हैं। मैं आज अपने स्टूडियो को खुद दिखाने जा रही हूं। इसी जगह हम लोग अपने गाने की रिकॉर्डिंग करते हैं। बाहर से आपको ये इतना सुंदर लग रहा है।'
स्टूडियो के पहले कमरे में दीवार पर यूट्यूब के बटन्स लगे हुए हैं। इसके बाद फरमानी मुख्य स्टूडियो में दाखिल होती हैं। मुख्य स्टूडियो में फरमानी नाज ने एक मंदिर भी बनाया है। इसके अलावा वह जगह भी दिखाती हैं, जहां पर वह अपने भाई फरमान के साथ मिलकर गाना गाया करती हैं। ये जगह मंदिर के ठीक सामने है।
वीडियो में फरमानी ने अपने सॉन्ग राइटर से मिलवाया। फरमानी ने फैंस से ऐसे ही सपोर्ट बनाए रखने की अपील की है और प्यार-मोहब्बत बनाए रखने को कहा है। फरमानी ने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी अपने गानों से फैंस को एंटरटेन करती रहेंगी।
बता दे, फरमानी बतौर कलाकार भक्ति गानों के साथ कव्वाली और बॉलीवुड सॉन्ग गाती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। फरमान नाज सिंगर यूट्यूब चैनल पर ही अभी 40 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं। फरमानी का कहना है कि मैं कलाकार हूं।