चित्तौड़गढ़ : 31 जनवरी तक कर सकेंगे हज यात्रा के लिए आवेदन, महंगा होने से आए सिर्फ 44 आवेदन

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 9:40:52

चित्तौड़गढ़ : 31 जनवरी तक कर सकेंगे हज यात्रा के लिए आवेदन, महंगा होने से आए सिर्फ 44 आवेदन

बीते दो साल कोरोना कहर के कारण हजयात्रा नहीं हो पाई और इस बार इसे कराया जा रहा हैं जिससे मायूस आजमीन के चेहरों पर मुस्कान लौटी है। इसके लिए 31 जनवरी तक ऑनलाईन हज फार्म भरे जाएंगे। उसके बाद फरवरी माह में हज लॉटरी निकली जाएगी। चित्तौड़गढ़ जिले से 100 यात्री हर साल इस यात्रा पर जाते है। इस साल हज यात्रा का बजट एक लाख रुपए ज्यादा बढ़ने से फॉर्म भी कम भरे जा रहे है। जिले में अभी सिर्फ 44 आवेदन ही आए है।

इस बार ओमिक्रॉन की आहट से हज यात्रा और महंगी हो गई है। कोविड प्रोटोकॉल के चलते सऊदी अरब सरकार ने वीजा शुल्क सहित वैट में बढ़ोतरी की है। हज पर जाने की वाले आजमीन को लगभग एक लाख रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इस बार हर हाजी का खर्चा लगभग 4 लाख रुपए तक का होगा। पहले यह खर्च 3 लाख रुपए की होती थी। आवेदन के बाद हज कमेटी की ओर से चयनित आजमीनों को पहली किश्त के रूप में 81000 रुपये जमा करने होंगे। शेष रकम दो बार में जमा करनी होगी। राजस्थान के हाजियों की 31 मई को फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से होगी और 9 जुलाई को हज होगा। इसके अलावा वहां जाने के बाद भी चेक अप किया जाएगा।

हज खिदमत कमेटी के संस्थापक मतलूब अजमेरी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। शकील अहमद ने बताया कि मार्च माह में प्रथम किश्त जमा की जाएगी। मार्च माह में हज प्रशिक्षण शिविर व टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता शकील अहमद ने बताया कि हज यात्रा 2022 की तैयारी की जा रही है। ऑनलाइन फार्म भरने में हर तरीके से मदद की जा रही है। निंबाहेड़ा, कपासन, सावा, बेगूं, रावतभाटा, सावा, कनेरा, चंदेरिया, भदेसर से यात्रियों के आवेदन आए हैं।

ये भी पढ़े :

# अलवर : 35 साल के गूंगे युवक ने 5 साल की बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार

# सवा करोड़ में बेचा गया REET का पेपर, 7 जिलों के 50 से ज्यादा सेंटरों तक पहुंचा था J सीरीज का पेपर

# रायपुर : संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू खत्म, पहले की ही तरह खुलेंगे बाजार

# दिल्ली के लोगों को मिली वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन से राहत! शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग

# उत्तराखंड : कोरोना के 2439 नए मामले जबकि 3999 हुए रिकवर, 13 मरीजों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com